Uncategorized

Viklang Certificate Kaise Online Kare

Viklang Certificates

Viklang Certificates: दोस्तों केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिव्यांगों को समय-समय पर बहुत सारी सरकारी योजनाओं के द्वारा विकलांग पेंशन, बेहतर शिक्षा, आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी में आरक्षण प्रदान किया जाता है! जिससे वे अपना जीवन-यापन अच्छे तरीके से कर सकें! और उन्हें आर्थिक परेशानी न हो! 

VIKLANG CERTIFICATE KAISE ONLINE KARE

Viklang Certificates Kaise banaye

जैसा कि आप सभी जानते हो! कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विकलांग योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट होना जरूरी है! अगर आप या आपके परिवार में कोई जन्म से विकलांग है! या किसी अप्रिय दुर्घटना के कारण विकलांग हो गए है! और आप अपना विकलांग सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप विकलांग सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते है!

Incapacity Certificates

विकलांग प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है! जो सरकार के द्वारा विकलांग लोगों की असमर्थता को काम करने और उन्हें सरकारी योजनाओं के द्वारा लाभ प्रदान करने के लिए प्रदान किया जाता है! सरकार विकलांग प्रमाण पत्र के द्वारा समय-समय पर दिव्यांगों को अनेक सुविधाएं व सहायता के रूप में अतिरिक्त आरक्षण व पेंशन की सुविधा प्रदान करती है!

Viklang Praman Patra Kaise banaye

वर्ष 1995 में भारतीय संसद में विकलांगता और अक्षमता से पीड़ित वे व्यक्ति जिन्हे अपना जीवन जीने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! उनके लिए कानून पारित किया! जिसमे विकलांग व्यक्ति की विकलांगता को मान्यता प्रदान के साथ ही कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किये गए! इस कानून के तहत विकलांगता की श्रेणी में मनोवैज्ञानिक अक्षमता (मानसिक बीमारी) को भी शामिल किया है! वे व्यक्ति जो कि 40% तक दिव्यांग है! उन्हें इसी आधार पर प्रमाण पत्र मिला हुआ है!

Advantages of Viklang Praman Patra

  • सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी विकलांग योजनाओं का लाभ विकलांग प्रमाण पत्र के द्वारा प्राप्त होगा!
  • Incapacity Certificates के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण का लाभ लिया जा सकता है!

  • इस सर्टिफिकेट के द्वारा ट्रेन, व रोडरेज आदि में किराया में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है!

  • राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है!
  • विकलांग प्रमाण पत्र के द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त करके सरकार के द्वारा विकलांगों के लिए आरक्षित सीटों के लाभ लिया जा सकता है!

Viklang Praman Patra Kaise banaye

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो 
  • विकलांग अंग की फोटो
  • विकलांग प्रमाण पत्र का भरा हुआ आवेदन फॉर्म आदि

 Divyang Certificates Kaise banaye

  • Viklang Certificates बनवाने के लिए सबसे पहले आपको विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र फॉर्म को डाउनलोड करके भरना होगा!
  • विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक सही भर देना है!
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को संग्लन करने के बाद आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग के अधिकारी को जमा करवा देना है!
  • आवेदन फॉर्म अधिकारी के पास जाने के बाद मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी!
  • सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको उसी दिन या आपको बताया जाएगा!
  • इसके बाद आपको विकलांग सर्टिफिकेट (Incapacity Certificates) प्रदान कर दिया जाएगा!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-fasal-bima-yojana-online-registration

How To Apply Incapacity Certificates On-line

  • सबसे पहले आपको e District Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Residence Web net web page पर आपको सिटीजन लॉगइन (ई-साथी) के ऊपर क्लिक करना है!
  • Shopper Title and Password डालकर कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें!
  • अब आपको आवेदन भरें पर क्लिक के बाद सेवा चुने पर क्लिक करके दिव्यांग प्रमाण पत्र को सेलेक्ट कर लेना है!
  • इसके बाद आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करें पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र आ जाएगा!
  • सबसे पहले आपको प्रार्थी का नाम, पिता /पति का नाम, प्रार्थी की आयु, माता का नाम, पता, मकान नंबर, जनपद, तहसील आदि की जानकारी के साथ ही प्रार्थी का मोबाइल नंबर अपंगता का प्रतिशत आदि को भरें!
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, फोटो आदि को अपलोड करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें!
  • अब आपको सेव शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करके 10 रूपये सेवा शुल्क का भुगतान Proceed With Worth के बटन पर क्लिक करके Debit Card, ATM Card या Internet Banking के द्वारा कर देना है! अब विकलांग सर्टिफिकेट आवेदन हो जाएगा! 
  • इस प्रकार से आप विकलांग सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे कर सकते है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AdBlocker Detected!

https://i.postimg.cc/52DSPXDj/Ad-Block-Detected.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?
Back to top button