Uncategorized

Kisan Credit Card किसानों को मिलेगा लाभ

Kisan Credit score rating score Card

Kisan Credit score rating score Card: दोस्तों सन 1998 में केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी थी! इसके अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कृषि सम्बंधित खरीद के लिए Mortgage देने का प्रावधान है! अगर आप बिना किसान क्रेडिट कार्ड के लोन लेते है! तो आपको अधिक ब्याज दर भी भरनी पड़ सकती है! ऐसे में किसान कर्ज तले दब जाते है! ऐसे में किसान की सहायता करना सरकार के मुख्य लक्ष्यों में से एक है! बढ़ती परेशानियों को रोकने व कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए Kisan Credit score rating score Card Yojana सरकार द्वारा चलाई जा रही है!

PM Kisan Credit score rating score Card

किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना भारत सरकार का प्रयास है! भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान है!  किसान के बिना हमारी अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी! किसान बिना खेती होना असंभव है! अगर आप भी किसान है! और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप इसके लिए पंजीकरण करवा कर किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है!

Kisan Credit Card

कौन-सी बैंक में क्रेडिट कार्ड से Mortgage लिए Apply करें 

जैसा कि हम आपको बता दें! कि आप किस बैंक में इस Credit score rating score Card से Mortgage के लिए Apply कर सकते है! इस सूची के द्वारा आप यह देख सकते है! कि कौन-सी बैंक आपके नजदीकी उपलब्ध है! बैंक की सूची इस प्रकार है!

  • Financial institution Of India
  • State Financial institution Of India
  • HDFC Financial institution
  • Axis Financial institution
  • Financial institution Of Baroda
  • ICICI Financial institution
  • Punjab Nationwide Financial institution

KCC Software program program Type 2021 

इन Financial institution से आप अपना Kisan Credit score rating score Card इस्तेमाल कर सकते है! और वहीं Financial institution से Credit score rating score Card के साथ पासबुक भी दी जाएगी! जिसमे आपका नाम, जमीन से सम्बंधित विवरण! एड्रेस व क्रेडिट कार्ड की लिमिट, वैलिडिटी आदि दी जाती है!

क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit score rating score Card से जुड़ी मुख्य बातें 

  • जो भी किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़े है! वो भी Credit score rating score Card का लाभ ले सकते है!
  • आवेदक को किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए Registration Type बैंक में जमा करना पड़ेगा!
  • भारत आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भी क्रेडिट कार्ड बनाएं जा रहे है!
  • किसान क्रेडिट कार्ड की Validity 5 साल तक के लिए होती है! अगर आप वैलिडिटी बढवाना चाहते है! तो यह भी आसानी से On-line माध्यम से हो सकता है!
  • आपको KCC Type भर दोबारा जमा कर सकते है! जिसकी सहायता से आगे की Validity बढ़ जाएगी!
  • ब्याज दर के अनुसार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान 3 लाख तक की राशि पर 9% ब्याज दर से लोन प्राप्त कर पाएंगे!
  • उसके बाद सरकार इस पर आपको 2% की सब्सिडी भी प्रदान करती है! तो अब आपका Mortgage केवल 7% की ब्याज दर पर हो जाता है! यह किसानों के लिए राहत की बात है!

KCC योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता 

  • आवेदन कर्ता किसान हो!
  • आवेदक के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • मूलरूप से भारत निवासी होना चाहिए!
  • किसी भी प्रकार की फसल के लिए आवेदन कर सकते है!
  • किसान आवेदन हेतु BPL परिवार सूची के अंतर्गत हो!
  • कृषि से अलग, कोई और आय का साधन, व्यक्ति के पास न हो!

Kisan Credit score rating score Card के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जमीन से जुड़ें दस्तावेजों की प्रति 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-eshram-login-nduw-eshram-card-online-kaise-banaye

KCC On-line Apply Course of

अगर आप CSC के माध्यम से KCC के लिए आवेदन करना चाहते है! या अगर आप एक Frequent Serviec Heart संचालक है! और किसान का आवेदन PM Kisan Credit score rating score Card Yojana के अंतर्गत करना चाहते है! सरकार के द्वारा CSC के माध्यम से PM KCC के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है! जिसके लिए CSC को एक Official Portal दिया गया है! इस Official Portal को CSC Vle अपनी CSC Id and Password की बदौलत Login कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान रजिस्ट्रेशन PM KCC Yojana के अंतर्गत कर सकता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AdBlocker Detected!

https://i.postimg.cc/52DSPXDj/Ad-Block-Detected.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?
Back to top button